Advertisement

हिन्दू राष्‍ट्रवाद के बजाए हम भारतीय राष्‍ट्रवाद के साथ हैंं : येचुरी

सीपीआई :एम: के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी भारतीय राष्‍ट्रवाद के साथ है, हिन्दू राष्‍ट्रवाद के साथ नहीं। एेसा कहकर येचुरी ने राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जबरन तरीके से हिन्दुव लागू करने के उसके एजेंडे पर परोक्ष हमला किया है।
हिन्दू राष्‍ट्रवाद के बजाए हम भारतीय राष्‍ट्रवाद के साथ हैंं : येचुरी

 

येचुरी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर बगैर संघ का उल्लेख किये, लिखा, सीपीआई :एम: हिन्दू राष्‍ट्रवाद के साथ नहीं, भारतीय राष्‍ट्रवाद के साथ है।

उल्लेखनीय है कि मार्क्‍सवादी नेता की यह टिप्पणी तिरवनंतपुरम में राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमले के बाद आयी है। महान अक्तूबर क्रांति के शताब्दी के मौके पर उन्होंने एक साल तक चलने वाला समारोह शुरू किया था।

अपने भाषण में राज्यसभा सदस्य येचुरी ने आरएसएस के नियंत्रण में मोदी सरकार पर जबरन हिन्दुत्व का एजेंडा लागू करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, स्थिति एेसी हो गयी है कि अब संघ लोगों को देशभक्ति के प्रमाणपत्र जारी कर रहा है। वह इस प्रकार से प्रचार कर रहे हैं कि हिन्दुत्व और भारतीय राष्‍ट्रवाद एक ही चीज है। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad