एमसीडी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यदि भाजपा एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करती है तो वह राजनीति छोड़ देंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी को एमसीडी चुनावों को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर देश के अंदर चुनाव ही टल गए तो फिर जनता की आवाज क्या बचेगी। भाजपा कहती है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं और दिल्ली की एक छोटी सी पार्टी से घबरा गए।
केजरीवाल ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव समय पर करा के और जीत कर दिखाओं, हम राजनीति छोड़ देंगे। केजरीवाल ने कहा कि सब जानते हैं कि दिल्ली में नगर निगम के चुनाव में भाजपा का सफाया होने वाला था, अपनी हार से बचने के लिए उन लोगों ने पहले राज्य निर्वाचन आयोग पर दबाव डालकर चुनाव टलवा दिया और अब एक संशोधन ला रहे हैं जिसके जरिए वो चुनाव को कई महीनों के लिए टालने जा रहे हैं।
दिल्ली के सीएम ने कहा, ''क्या चुनाव टाले जा सकते हैं? अपनी हार के डर से जो ये लोग चुनाव टाल रहे हैं, यह देश के साथ खिलवाड़ है। मेरी प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड़कर अपील है, कल बीजेपी रहेगी नहीं रहेगी, आम आदमी पार्टी रहेगी नहीं रहेगी, मोदी जी रहेंगे नहीं रहेंगे, केजरीवाल रहेगा नहीं रहेगा, यह जरूरी नहीं है, देश बचना चाहिए देश के साथ खिलवाड़ मत करो।''
केजरीवाल ने आगे कहा, ''एक छोटे से चुनाव को जीतने के लिए आप इस देश की व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यह क्या है, यह बिल्कुल मंजूर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी कहती है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और दिल्ली की एक छोटी सी पार्टी से घबरा गए, एक छोटे से चुनाव से घबरा गए। क्या हिम्मत है यार तुम्हारे अंदर, लानत है। मैं चैलेंज करता हूं बीजेपी को हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव समय पर कराकर दिखा दो, जीतकर दिखा दो, हम राजनीति छोड़ देंगे।''