Advertisement

कांग्रेस संकट: अधीर रंजन का आनंद शर्मा पर सीधा निशाना, पूछा- कौन है बिग बॉस जिसे करना चाहते हैं खुश

पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु सहित 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरम है।...
कांग्रेस संकट: अधीर रंजन का आनंद शर्मा पर सीधा निशाना, पूछा- कौन है बिग बॉस जिसे करना चाहते हैं खुश

पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु सहित 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरम है। वहीं, कांग्रेस की भीतर की कलह अब बाहर आने लगी है। सबसे पहले वरिष्‍ठ नेता और असंतुष्‍ट खेमे से तालुक रखने वाले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पश्चिम बंगाल चुनाव में कांग्रेस की रणनीति पर सवालिया निशान लगाया। जिस पर अब पार्टी के नेता और अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आनंद शर्मा की मंशा पर हमला बोलते हुए सवाल उठाए हैं। 

दरअसल, शर्मा ने कहा था कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ 'जंग' में कांग्रेस चयनात्मक नहीं हो सकती। पूर्व केंद्रीय मंत्री शर्मा ने बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी की वाम दलों और आईएसएफ (इंडियन सेक्‍युलर फ्रंट) के साथ रैली के विजुअल्‍स के संदर्भ में ये बात कही थी। कांग्रेस ने लेफ्ट के साथ हाल ही में नवगठित आईएसएफ के साथ भी गठबंधन किया है।

ये भी पढ़ें: बंगाल चुनाव- कांग्रेस में मतभेद, आनंद शर्मा ने पार्टी नेतृत्व पर उठाए सवाल, गठबंधन को बताया शर्मनाक

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक चौधरी ने कहा है कि आनंद शर्मा किसकी तरफ से बात कर रहे हैं? अधीर रंजन चौधरी ने इंडिया टूडे से बातचीत करते हुए कहा है, “हम जानना चाहते हैं कि शर्मा के बिग बॉस कौन हैं। जिसे वो खुश करना चाहते हैं।“

दरअसल, आनंद शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस चयनात्मक नहीं हो सकती। हमें हर सांप्रदायिकता के हर रूप से लड़ना है। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की उपस्थिति और समर्थन शर्मनाक है, उन्हें अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए। ' एक और ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ' आईएसएफ और ऐसे अन्य दलों से साथ कांग्रेस का गठबंधन पार्टी की मूल विचारधारा, गांधीवाद और नेहरूवादी धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है, जो कांग्रेस पार्टी की आत्मा है. इन मुद्दों को कांग्रेस कार्य समिति पर चर्चा होनी चाहिए थी।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad