Advertisement

बंगाल चुनाव- ममता की चोट पर दिलीप घोष के बिगड़े बोल, भूल बैठे मर्यादा; कहा- 'पहन लें बरमूडा'

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल मैदान में उतर चुके हैं। लगातार रैलियां, रोड-शो और बयान...
बंगाल चुनाव- ममता की चोट पर दिलीप घोष के बिगड़े बोल, भूल बैठे मर्यादा; कहा- 'पहन लें बरमूडा'

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल मैदान में उतर चुके हैं। लगातार रैलियां, रोड-शो और बयान के तीर चल रहे हैं। फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष के बोल बिगड़ गए हैं। इस वजह से राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निशाने पर और सुर्खियों में हैं। 

एक बार दिलीप घोष ने ममता बनर्जी को लेकर फिर विवादित बनाया दिया है, जिससे बंगाल में बवाल मचा गया है। एक जनसभा के दौरान दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के घायल होने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें साड़ी की जगह बरमूडा पहननी चाहिए।

टीएमसी ने घोष का वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट से जारी किया है। इस वीडियो में दिलीप घोष भाषण देते दिखाई दे रहे हैं। दिलीप घोष कह रहे हैं, “प्लास्टर कट गया। उसके बाद बैंडेज बांधा गया है। पैर उठा कर सभी को दिखा रही हैं। साड़ी पहने हैं। एक पैर खुला है और दूसरा पैर ढका है। ऐसी साड़ी पहने किसी को नहीं देखा। यदि पैर बाहर ही रखना है तो साड़ी क्यों बरमूडा पहन सकते हैं।”

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा और घोष को घेरा है। मोइत्रा ने कहा, “बीजेपी पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष ने सार्वजनिक सभा में पूछा कि ममता दी ने साड़ी क्यों पहनी है, उन्हें अपने पैर बेहतर दिखाने के लिए “बरमूडा” शॉर्ट्स पहनने चाहिए और इन बंदरों को लगता है कि वे बंगाल जीतने जा रहे हैं?”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad