Advertisement

पश्चिम बंगाल चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी; आजाद, कपिल सिब्बल समेत कई असंतुष्ट नेताओं के नाम नहीं

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। इसमें...
पश्चिम बंगाल चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी; आजाद, कपिल सिब्बल समेत कई असंतुष्ट नेताओं के नाम नहीं

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के अलावा पार्टी नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, अभिजीत मुखर्जी और मोहम्मद अजहरुद्दीन, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हालांकि इस लिस्ट में जी-23 के कई नेताओं को जगह नहीं दी गई है, जो कांग्रेस आलाकमान के कामकाज के तरीकों से नाराज हैं।

पहले चरण लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट  में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, कपिल सिब्बल जैसे असंतुष्ट नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है. जबकि, जी23 के अखिलेश सिंह को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है।

लिस्ट में जिन्हें जगह दी गई है उसमें सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चौधरी, बी.के. हरिप्रसाद, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आपीएन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, अब्दुल मनन, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी, एएच खान चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, दीपेन्द्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर ओरांव, आलमगीर आलम, अजहरुद्दीन, जयवीर शेरगिल, पवन खेड़ा और बीपी सिंह शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad