Advertisement

कठुआ रेप मामले पर बोले राहुल गांधी, यह इंसानियत के खिलाफ अपराध

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में विरोध बढ़ता जा रहा...
कठुआ रेप मामले पर बोले राहुल गांधी, यह इंसानियत के खिलाफ अपराध

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में विरोध बढ़ता जा रहा है।

इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'इस तरह के अपराध के लिए कोई अपराधी को कैसे बचा सकता है। आसिफा के साथ जो हुआ वह इंसानियत के खिलाफ अपराध है। बगैर सजा दिए अपराधियों को नहीं जाने दिया जा सकता। एक मासूम बच्ची पर हुई अकल्पनीय क्रूरता में अगर हम राजनीति करते हैं तो हमें सोचना चाहिए कि हम कहां आ गए हैं?'

कपिल सिब्बल ने सरकार पर उठाए सवाल

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कठुआ और उन्नाव रेप केस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आप किसके लिए उपवास कर रहे है? यह जुमला अब ओवर हो गया है। अब लोग आपके मन की बात सुनना चाहते हैं।‘

गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी क्या आप देश को 'बेटी बचाओ' का संदेश दे रहे हैं या फिर 'बेटी छुपाओ' का।' उन्नाव रेप केस मामले में कपिल सिब्बल ने हमला बोलते हुए कहा कि आखिर इतना होने के बाद भी सरकार और प्रशासन आरोपी विधायक को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है। कपिल सिब्बल ने कहा कि योगी जी उस शख्स के ऊपर से रेप का मुकदमा वापस लेना चाहते हैं, जिस पर सीरियस चार्ज है और जो पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं।

 क्या है मामला?

जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची के साथ इसी साल जनवरी में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में रेप और हत्या का मास्टरमाइंड पूर्व राजस्व अधिकारी 60 वर्षीय संजी राम बताया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, संजी राम ने 20 मार्च को क्राइम ब्रांच के समक्ष समर्पण कर दिया था। वहीं उसके बेटे विशाल को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था।

पीड़िता के परिवार वाले मामले की सीबीआई जांच के लिए धरने पर बैठे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad