Advertisement

सरकार लोगों का ध्यान भटकाने की कितनी भी कोशिश कर ले, वह झांसे में नहीं आएंगेछ 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर बोले खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार द्वारा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की संभावना तलाशने के...
सरकार लोगों का ध्यान भटकाने की कितनी भी कोशिश कर ले, वह झांसे में नहीं आएंगेछ 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर बोले खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार द्वारा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की संभावना तलाशने के लिए एक समिति गठित करने की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ पक्ष लोगों का ध्यान भटकाने की कितनी भी कोशिश कर ले, वे झांसे में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस ‘‘निरंकुश’’ सरकार के जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

सरकार ने ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ की संभावनाएं तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। इससे लोकसभा चुनाव का समय आगे बढ़ने की संभावना है ताकि इन्हें कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही संपन्न कराया जा सके।

खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा भारत। हम प्रगतिशील के लिए एकजुट हैं। कल्याण-उन्मुख, समावेशी भारत।’

समिति के गठन का जिक्र किए बिना उन्होंने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ पक्ष लोगों का ध्यान भटकाने की कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले, भारत के नागरिकों के साथ अब और विश्वासघात नहीं किया जा सकेगा।’’

खड़गे ने कहा, ‘140 करोड़ भारतीयों ने बदलाव लाने का फैसला किया है। इस निरंकुश सरकार के जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad