येचुरी ने कहा कि ग्रामीण जनता परेशान हैं। नोटबंदी करके पीएम मोदी ने जो किया है वह दुश्मन भी नहीं कर सकता था।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी की बजाय काॅरपोरेट द्वारा नहीं चुकाए गए बैंकों के कर्ज की वसूली प्राथमिकता होनी चाहिए थी। इसने सिर्फ गरीब को नुकसान पहुंचाया है। येचुरी ने अपने ट्वीट में लिखा है, अगर हमारा सबसे बुरा शत्रुु भी लगातार दो साल सूखा पड़ने के बाद ग्रामीण भारत को चोट पहुंचाना चाहता तो वह नोटबंदी से बेहतर योजना नहीं बना सकता था।
येचुरी ने कहा, नोटबंदी के बजाय अमीर काॅरपोरेट द्वारा नहीं चुकाए गए कर्ज की वसूली सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए थी। नोटबंदी ने सिर्फ गरीब को चोट पहुंचाया है।
देश को आश्चर्यचकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर की रात को 500 और 1000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी। भाषा एजेंसी