गुरुवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में ‘साझा विरासत बचाओ सम्मेलन’ में कई विपक्षी दल एकत्रित हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस दौरान शरद यादव ने कहा कि हिंदुस्तान या विश्व की जनता जब खड़ी होती है तो कोई हिटलर भी उससे जीत नहीं सकता। उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता थी कि कहीं मैं खिसक न जाऊं, मंत्री से संत्री न बन जाऊं।
Logon ko chinta thi ki kahin main khisak na jaun, mantri se santri na ban jaun: Sharad Yadav JDU leader at 'Sanjhi Virasat Bachao' in Delhi pic.twitter.com/6jdxaEiDFm
— ANI (@ANI) 17 August 2017
बता दें कि जद (यू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने (आज) गुरुवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में ‘साझा विरासत बचाओ सम्मेलन’ का आयोजन किया हैै। सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने यह बात कही। इस सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित बुद्धिजीवी, किसान, बेरोजगार युवा, दलित और देश के सभी हिस्से के आदिवासी भाग ले रहे हैं।
इससे पहले राहुल गांधी ने अपने संबोध्ान में कहा कि आरएसएस कहती है ये देश हमारा है, तुम इसके नहीं हो। गुजरात में दलितों की पिटाई की और कहा कि ये देश हमारा है तुम इसके नहीं हो। संविधान में लिखा है एक व्यक्ति एक वोट, आरएसएस संविधान को नष्ट करना चाहता है। इसे बदलना चाहता है। राहुल ने संघ पर वार करते हुए कहा कि इन लोगों ने तिरंगे को सलाम करना भी सत्ता में आने के बाद सीखा है। राहुल ने कहा कि संघ के लोग जानते हैं कि ये चुनाव नहीं जीत सकते हैं इसलिए हर जगह अपने लोगों को डाल रहे हैं।
वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी कहते हैं स्वच्छ भारत चाहिए। लेकिन हमें सच भारत चाहिए।” राहुल ने सीधा वार करते हुए कहा कि मोदी जी मेक इन इंडिया की बात करते हैं लेकिन हर जगह मेक इन चाइना ही दिखता है।