Advertisement

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस में सीबीआई कब आरोप पत्र दाखिल करेगी: तृणमूल कांग्रेस का सवाल

वरिष्ठ टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में आरोप-पत्र...
कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस में सीबीआई कब आरोप पत्र दाखिल करेगी: तृणमूल कांग्रेस का सवाल

वरिष्ठ टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को आरजी कर अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में आरोप-पत्र की स्थिति के बारे में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से सवाल किया।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "आरजी कर अस्पताल बलात्कार और हत्या मामले में सीबीआई कब आरोप पत्र दाखिल करेगी और आरोपियों पर मुकदमा चलाएगी? कब?"

पिछले कुछ दिनों से टीएमसी मांग कर रही है कि सीबीआई जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल करे।

अगस्त में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले की जांच कोलकाता पुलिस से सीबीआई को सौंप दी थी। पुलिस ने घटना के एक दिन बाद 9 अगस्त को मुख्य आरोपी नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार कर लिया था।

गौरतलब है कि इस मामले की जांच पहले ममता बनर्जी सरकार के अधीन राज्य की पुलिस द्वारा की जा रही थी। मगर बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद जांच सीबीआई को सौंपी गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad