ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को कहा कि राज्य के निवासी तब बहुत खुशी मनाते हैं जब भारतीय मूल के लोग विदेशों में सफलता हासिल करते हैं।
माझी ने युवा प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में युवा प्रवासियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। माझी ने कहा, ‘‘आप हमारे संस्कृतिक ‘एम्बेसडर’ हैं जो अपने मेजबान देशों में भारत की भावना को साकार कर रहे हैं और आप हमारा गौरव हैं। जब आप विदेश में सफलता हासिल करते हैं तो हम यहां खुशी मनाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह विश्व भर में भारतीयों के अमूल्य योगदान का सम्मान करने तथा भाईचारे एवं सहयोग के नए अवसरों को खोजने का मौका है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ओडिशा में इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की मेजबानी करना हमारे लिए अत्यंत सम्मान और गौरव की बात है।’’ उन्होंने कहा कि यह वैश्विक भारतीय पहचान की ताकत को प्रदर्शित करता है।
माझी ने कहा कि हमारा देश लगभग 200 देशों में रहने वाले तीन करोड़ से अधिक भारतीयों के असाधारण योगदान का जश्न मना रहा है।
माझी ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी होने से लेकर वैश्विक कंपनियों का नेतृत्व करने और दुनिया भर की सरकारों में नीतियों को आकार देने तक भारतीय प्रवासियों ने सुदृढ़ता और उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है।
मुख्यमंत्री ने गोपीचंद हिंदुजा और एलएन मित्तल जैसे शीर्ष व्यापारिक हस्तियों, इंदिरा नूई, सुंदर पिचाई और सत्य नडेला जैसे सीईओ, वेंकट रामकृष्णन जैसे वैज्ञानिकों, बिभु महापात्रा जैसे फैशन डिजाइनरों का उल्लेख किया जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।
मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को बताया कि ओडिशा इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना है। उन्होंने प्रवासी भाइयों और बहनों से अपनी जड़ों से जुड़ने का आह्वान किया।