Advertisement

बीजेपी एमएलए बोले, भारत माता की जय नहीं बोलने वालों के हाथ-पैर तुड़वा दूंगा

यूपी के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी गोरखपुर में समर्थकों और कार्यकर्ताओं को जोश में होश बनाए रखने की नसीहत दे रहे थे उसी समय उनकी पार्टी भाजपा के एक विधायक ने विवादित बयान दे डाला है।
बीजेपी एमएलए बोले, भारत माता की जय नहीं बोलने वालों के हाथ-पैर तुड़वा दूंगा

बीजेपी विधायक विक्रम सैनी एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ज्यादा ही जोश में आ गए और संकीर्ण बयान दे बैठे। उन्होंने  कार्यक्रम के दौरान कहा ‘जो वंदे मातरम् कहने में संकोच करते हों, भारत माता की जय कहने में जिनका सीना चौड़ा न होता हो दर्द सा महसूस होता हो, जो गऊ माता को भी न मानते हों, उनकी हत्या करते हों, मैंने वादा किया था, ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा’।

बीजेपी विधायक के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी के ये बड़बोले विधायक यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली के उसी कवाल गांव के हैं, जहां 3 हत्याओं के बाद दंगे की चिंगारी फैली थी।

तब विक्रम सैनी सिर्फ कवाल गांव के प्रधान थे और अब विधायकी का टिकट लेकर मोदी लहर में पहली बार विधायक बन गए हैं।

शामली के ही थाना भवन इलाके से विधायक सुरेश राणा के राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मंच सजा तो राणा के बगल मे बैठे सैनी जोश में वो सब बोल गए जो नहीं बोलना था। विक्रम सैनी और सुरेश राणा पर दंगा भड़काने के आरोप रहे हैं और विक्रम सैनी तो जेल भी जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad