Advertisement

संघ नेता की गिरफ्तारी क्यों नहींः दिग्विजय

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ विवादित बयान देने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की उज्जैन महानगर इकाई के प्रचार प्रमुख डॉ. कुदन चंद्रावत की निंदा की है । उन्होंने इंदौर में सवाल किया कि इस मामले में संघ नेता की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है।
संघ नेता की गिरफ्तारी क्यों नहींः दिग्विजय

दिग्विजय ने कहा कि शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ आवाज उठाई तो उसे भाजपा के लोगों ने बदनाम कर दिया। संघ का प्रचारक अब देश का प्रधानमंत्री है। नरेंद्र मोदी संघ की विचारधारा देश पर थोपने में सफल हो रहे हैं। इस काम के लिए सबसे अच्छे माध्यम कॉलेज हैं।

पिछले दिनों भोपाल में पकड़े गए आईएसआई जासूसों को लेकर कहा कि 11 जासूस गैर मुस्लिम थे। उनमें चार भाजपा नेता और एक आप का पदाधिकारी है। यदि वे मुस्लिम होते तो एक बहस छिड़ जाती, लेकिन नेशनल मीडिया में उसे दबाया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad