कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया है है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केवल दो सीट पाकर भाजपा ने मेघालय में छद्म तरीके से सत्ता हासिल की है।
With just 2 seats, the BJP has usurped power in Meghalaya, through a proxy.
Like in Manipur & Goa, showing utter disregard for the mandate of the people. Obsessed instead with grabbing power, using big money to create an opportunistic alliance.#DemocracyDemonetised
— Office of RG (@OfficeOfRG) 5 मार्च 2018
उऩ्होंने कहा कि मणिपुर और गोवा की तरह यहां भी भाजपा ने लोगों के जनादेश की उपेक्षा की। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा ने किसी भी तरह से सत्ता हासिल करे के लिए अवसरवादी गठबंधन किया है।। उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत बड़ी धन राशि खर्च की गई है। राहुल गांधी आज ही अपनी नानी से मुलाकात कर इटली से वापस लौटे हैं।
इससे पूर्व किए गए ट्वीट में राहुल गांधी ने त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के जनादेश के सम्मान किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस एक बार फिर से मेहनत करेगी और मजबूती से वापस आएगी।
दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जन की बात हैशटैग के साथ ट्वीट किया पीएम मोदी की चौकीदारीः जब आम आदमी ‘पेन’ (दर्द) से चिल्लाता है तो सरकार इसे ‘गेन’ लाभ कहती है।
PM Modi's "chowkidari": While the common man cries in pain, the Govt calls it a gain. #JanKiBaat pic.twitter.com/YtT98zSJZf
— Congress (@INCIndia) 5 मार्च 2018