कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें बच्चा बताया। वह उडुपी में भाजपा सोशल मीडिया सेल के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
By bringing that baccha (Rahul Gandhi) in #Karnataka, we now know that we will win more than 150 seats here: B. S. Yeddyurappa pic.twitter.com/pXbXOukXk0
— ANI (@ANI) 21 फ़रवरी 2018
पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी घोषित येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक में इस बच्चे (राहुल) को लाने के बाद हमें पता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी झुग्गियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है।
येदियुरप्पा ने कहा कि गरीबी हटाने कांग्रेस की दिलचस्पी कम है। आजादी के 70 साल बाद भी लोग झुग्गियों में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने वादा किया कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद इस वर्ग के लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी। भाजपा नेता ने कहा कि यह चुनावी नारा नहीं है बल्कि हम वास्तव में गरीबों की मदद करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि राज्य की 224 सदस्यीय विधान सभा के लिए अप्रैल मई में चुनाव होने वाले हैं। अभी यहां सिद्दरमैया के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का शासन है।