Advertisement

योगी आदित्यनाथ की पीएम से मुलाकात, मंत्रियों के विभागों पर की चर्चा

उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। योगी ने पीएम के साथ करीब एक घंटे तक बातचीत की। इस दौरान योगी ने मंत्रियों को मंत्रालय दिए जाने पर भी चर्चा की। इसके अलावा राज्य की डेवलपमेंट स्कीम्स पर भी बातचीत की।
योगी आदित्यनाथ की पीएम से मुलाकात, मंत्रियों के विभागों पर की चर्चा

जानकारी के मुताबिक, पीएम और गृह मंत्री से मुलाकात के बाद योगी वित्त मंत्री अरुण जेटली  से मिलने पहुंचे। जेटली के साथ मीटिंग में उन्होंने किसानों की कर्ज माफी पर भी बात की। इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और संतोष गंगवार भी मौजूद थे।

बाद में वे अमित शाह और फिर प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी से भी मिलने पहुंचे। यूपी के मुख्यमंत्री का भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

गौरतलब है कि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में छोटे किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था। मोदी ने चुनाव अभियान के दौरान कई सभाओं में कहा था कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो पहली ही कैबिनेट मीटिंग में कर्ज माफी का फैसला लिया जाएगा।भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad