Advertisement

राजग सरकार ने बिहार में ‘हिंदू-मुस्लिम झगडों’ को खत्म किया: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने कब्रिस्तानों की...
राजग सरकार ने बिहार में ‘हिंदू-मुस्लिम झगडों’ को खत्म किया: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी और सांप्रदायिक दंगों में नामजद लोगों को न्याय के कटघरे में लाने जैसे कदम उठाकर राज्य में होने वाले ‘‘हिंदू-मुस्लिम झगड़ों’’ को खत्म किया है।

कुमार बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की।

जनता दल (यू) के अध्यक्ष ने अपनी चिरपरिचित अंदाज में कहा, ‘‘2005 में सत्ता में आने से पहले कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी दयनीय थी कि लोग शाम ढलने के बाद अपने घरों से बाहर निकलने से डरते थे। खराब सड़कों के कारण आवागमन भी मुश्किल हो गया था।’’

कुमार ने अपनी टिप्पणी पर हंगामा करने वाले विपक्षी सदस्यों पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘‘आप लोग बच्चे हैं। क्या आपको पता है कि उस समय क्या स्थिति थी?’’

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘वह भी बच्चे हैं।’’

उन्होंने प्रेस दीर्घा की ओर अंगुली से इशारा करते कहा, ‘‘पत्रकारों से पूछिए कि उस समय हालात कितनी खराब थी।’’

मुख्यमंत्री ने अप्रत्यक्ष रूप से राजद-कांग्रेस गठबंधन का भी जिक्र करते हुए कहा, ‘‘पहले, राज्य में हमेशा हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच झगड़ा होता था। जो लोग मुस्लिम वोट लेते थे, वे इसे कभी खत्म नहीं कर सके। जब मैंने कार्यभार संभाला, तो कब्रिस्तान के लिए जमीन पर विवाद एक प्रमुख कारक के रूप में पहचाना गया। इसलिए, हजारों कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गई, जिसका पूरा खर्च सरकार ने उठाया।’’

कुमार ने इस बात का उल्लेख भी किया कि सरकार ने उन सभी लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया, जिनके बारे में कहा गया था कि वे 1989 के भागलपुर दंगों में शामिल थे।

कुमार ने कहा कि सरकार ने ‘‘हिंदू-मुस्लिम झगड़ों’’ को इसी तरह खत्म किया।

इसके तुरंत बाद, विपक्षी विधायक सदन से वॉकआउट कर गए।

मुख्यमंत्री ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘चुनाव के बाद, हम वापस आएंगे और वे कहीं के नहीं रहेंगे। वे भाग गए हैं क्योंकि उन्हें न तो कुछ पता है और न ही कुछ समझ है।’’

जद (यू) अध्यक्ष ने राजग में जदयू की वापसी का उल्लेख करते हुए इस बात पर जोर दिया, ‘‘हम फिर से साथ हैं और रहेंगे।’’

उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया,‘‘तुम गड़बड़ कर रहे थे।’’

Advertisement
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad