Advertisement

साल 2030 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे नीतीश कुमार! जदयू के पोस्टर पर दावा

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को अपने पटना स्थित कार्यालय...
साल 2030 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे नीतीश कुमार! जदयू के पोस्टर पर दावा

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को अपने पटना स्थित कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया जिसमें कहा गया है कि नीतीश कुमार वर्ष 2030 तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

बिहार के सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार के लिए एक और कार्यकाल का आह्वान करते हुए पोस्टर में लिखा है— ‘25 से 30, फिर से नीतीश’ (2025 से 2030 तक फिर से नीतीश) ।

जदयू नेताओं के मुताबिक, यह संदेश स्पष्ट है कि ‘‘नीतीश का जादू बरकरार है।’’
 
हरियाणा के गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान सैनी ने कहा था, “हरियाणा से बिहार तक विजय यात्रा जारी रहेगी और बिहार में विजय का झंडा सम्राट चौधरी फहराएंगे।”

सैनी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने 'पीटीआई-वीडियो' से कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वह राजग का चेहरा होंगे और चुनाव के बाद बनने वाली सरकार का नेतृत्व करेंगे।”

जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने पत्रकारों से कहा, “ऐसे पोस्टरों के विचार पार्टी कार्यकर्ताओं से आते हैं, जो उन्हें पूरे शहर में और पार्टी कार्यालय के बाहर भी लगाते हैं। मैंने इस पोस्टर के बारे में सुना। इसमें कोई भ्रम नहीं है... राजग पहले ही तय कर चुका है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, इसका मतलब है कि वह 2025 से 2030 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।”

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने भी हाल में कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही अगली सरकार के मुख्यमंत्री होंगे।

जब उनसे विपक्ष के इस दावे के बारे में पूछा गया कि चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), नीतीश कुमार को दरकिनार कर सकती है, तो उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा, “अमित शाह अंकल ने खुद कहा है कि पापा ही मुख्यमंत्री रहेंगे, सम्राट चौधरी जी ने भी यही बात कही है।”

सम्राट चौधरी ने भी यह बात दोहराई थी कि “राजग की अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad