Advertisement

भाजपा से परेशान नीतीश, राजद बोली- तेजस्वी का करें राजतिलक

बिहार की एनडीए सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है।...
भाजपा से परेशान नीतीश, राजद बोली- तेजस्वी का करें राजतिलक

बिहार की एनडीए सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक इसमें विलंब बीजेपी का प्रस्ताव नहीं आने की वजह से हो रही है। बीजेपी का प्रस्‍ताव आने के बाद इसपर निर्णय होगा। मुख्‍यमंत्री के इस बयान पर बिहार में राजनीति गरमाती दिख रही है। आरजेडी और कांग्रेस ने सरकार में मुख्‍यमंत्री की हैसियत को लेकर तंज कसा है। आरजेडी ने नसीहत दी है कि नीतीश कुमार अब तेजस्‍वी यादव का राजतिलक कर राष्‍ट्रीय राजनीति में चले जाएं।

आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर दिए बयान पर कहा है कि भाजपा नीतीश कुमार को घेरने में लग गई है। भाजपा का उद्देश्य नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को 43 से 13 सीटों पर लाना है। नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए उन्‍होंने कहा कि अभी भी वक्त है, वे तेजस्वी यादव का बिहार में राजतिलक कर खुद देश की राजनीति में चले जाएं।

वहीं मंत्रिमंडल विस्‍तार पर नीतीश कुमार के बयान को लेकर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। दैनिक जागरण के अनुसार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अब असहाय प्राणी होकर रह गए हैं। मंत्रिमंडल विस्तार उनका विशेषाधिकार है, मगर इसके निए वे आरएसएस और बीजेपी के आदेश की प्रतीक्षा में हैं। इस बार उनकी अंतरात्‍मा नहीं जग रही है। वे फिर अपनी अंतरात्मा जगाएं और मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा दें।

गौरतलब है कि मंगलवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए वे भाजपा के प्रस्‍ताव का इंतजार कर रहे हैं। बीजेपी का प्रस्‍ताव आने पर बातचीत कर इसपर फैसला किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad