Advertisement

लोकसभा में हंगामे से नाखुश दिखे आडवाणी

लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों द्वारा किए जा रहे हंगामे से भाजपा के वरिष्ठ नेता लाललकृष्ण आडवाणी आज काफी...
लोकसभा में हंगामे से नाखुश दिखे आडवाणी

लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों द्वारा किए जा रहे हंगामे से भाजपा के वरिष्ठ नेता लाललकृष्ण आडवाणी आज काफी नाखुश दिखे। प्रश्नकाल में आसन के समक्ष जब हंगामा हो रहा था तब आडवाणी ने संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के साथ बातचीत के दौरान कांग्रेस सदस्यों की ओर इशारे किए। बातचीत के दौरान अनंत कुमार ने भी कांग्रेस सदस्यों की ओर इशारे किए। कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बाधित रही।

कांग्रेस के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति गुजरात चुनाव के दौरान की गई टिप्पणियों के लिए माफी मांगने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। इसकी वजह से सदन के संचालन में अवरोध उत्पन्न हो रहा था।

2016 में शीतकालीन सत्र के दौरान भी आडवाणी ने संसद की कार्यवाही नहीं चलने पर असंतोष जताया था।  तब उन्होंने कहा था कि न तो लोकसभा अध्यक्ष ना ही संसदीय कार्य मंत्री सदन चला रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad