Advertisement

सीबीआइ करेगी कैंब्रिज एनालिटिका डेटा उल्लंघन की जांचः रविशंकर प्रसाद

ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा डाटा उल्लंघन की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) करेगी।...
सीबीआइ करेगी कैंब्रिज एनालिटिका डेटा उल्लंघन की जांचः रविशंकर प्रसाद

ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा डाटा उल्लंघन की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) करेगी। केंद्र सरकार के फैसले की जानकारी गुरुवार को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्य सभा में दी। कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसने गलत तरीके से फेसबुक से भारतीय लोगों की जानकारियां ली और इसका इस्तेमाल चुनावों के दौरान किया।

सोशल मीडिया मंचों के दुरूपयोग के विषय पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में प्रसाद ने कहा कि सरकार को इस बात का अहसास है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल भारत के रणनीतिक हित और आर्थिक स्थिरता को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है और भारत सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने वॉट्सऐप को नोटिस भेजा है। जितनी घटनाएं हुई हैं, उनमें से अधिकतर वॉट्सऐप से फैली अफवाहों की वजह से हुई हैं। हमारे निर्देश के बाद वॉट्सऐप ने ऐसे कंटेंट को फैलने से रोकने के लिए फॉरवर्ड लेबल और मैसेज फॉरवर्ड करने पर लिमिट लगाने जैसे कदम उठाए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad