Advertisement

नोटबंदी: विपक्षी दल लोकसभा में लाएंगे कार्यस्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दल बड़े नोटों को अमान्य करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ कल लोकसभा में कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं। इस निर्णय से देश भर में लोगों को हो रही परेशानियों को मुद्दा बनाते हुए विपक्ष की सरकार को जबर्दस्त तरीके से घेरने की योजना है।
नोटबंदी: विपक्षी दल लोकसभा में लाएंगे कार्यस्थगन प्रस्ताव

विपक्षी नेताओं का कहना है कि सरकार की इस पहल में बड़े नोटों को अमान्य करने के कारण किसानों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों समेत आम लोगों को हो रही परेशानियों को रेखांकित करने की योजना है। विपक्षी नेताओं ने कहा कि इसमें 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों को अमान्य करने के निर्णय की सूचना कथित तौर पर लीक किए जाने पर चिंता व्यक्त की जाएगी। इसी मुद्दे पर शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में विपक्ष के कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो चुकी है।

उधर, तृणमूल कांग्रेस की वर्तमान सांसद रेणुका सिन्हा और छह अन्य पूर्व सदस्यों का गत दिनों निधन हो जाने की वजह से आज लोकसभा में उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद रेणुका के सम्मान में आज दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। बड़े नोटों को अमान्य करने के निर्णय के कारण आम लोगों को होने वाली परेशानी के मुद्दे पर कल कांग्रेस की ओर से बुलाई गई बैठक में विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने का संकल्प व्यक्त किया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad