राज्य सभा से हाल ही सेवानिवृत्त हुई कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा है कि वह संसद में अपने अनुभवों पर एक किताब लिखेंगी।
उन्होंने कहा, मैं एक किताब लिख सकती हूं, जिसमें मैं संसद के अपने अनुभव लिखूंगी। मेरी बाकी संसद सदस्यों के सलाह है कि वह लड़ते रहें क्योंकि लोकतंत्र लोगों का, लोगों के लिए, लोगों द्वारा शासन है।
I may write a book in which I will include the experiences I had in Parliament. My message to my colleagues would be to keep fighting as Democracy is of the people, by the people, to the people: Renuka Chowdhury, Congress on her last day in the Parliament pic.twitter.com/WN5AqeAvBx
— ANI (@ANI) April 2, 2018
बता दें कि रेणुका चौधरी के हाल ही के संसद के अनुभव कुछ खास अच्छे नहीं रहे। उन पर कई व्यक्तिगत टिप्पणियां की गईं, जिसकी आलोचना भी हुई।
हाल ही में राज्य सभा सभापति एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस सदस्य रेणुका चौधरी से कहा कि उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए तथा अपनी पार्टी का वजन बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। रेणुका ने कहा था कि वह शाहबानो से लेकर सूर्पनखा तक, इस सदन में कई इतिहास बनने की गवाह रही हैं। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेणुका चौधरी के हंसने पर रामायण सीरियल के हवाले से उन पर कटाक्ष किया था।