Advertisement

मेरी जगह सोनिया होतीं तो क्या करतीं: सुषमा

सुषमा ने कहा कि ललित मोदी की पत्नी पिछले 17 साल से कैंसर से पीड़ित हैं, उनके खिलाफ कोई केस नहीं है और उन्होंने कोई चोरी नहीं की है। मैंने यात्रा के दस्तावेज के लिए सिफारिश की थी। मैंने मानवीय आधार पर संदेश ब्रिटिश सरकार तक पहुंचाया, अगर मेरी जगह सोनिया जी होतीं तो क्या करतीं।
मेरी जगह सोनिया होतीं तो क्या करतीं: सुषमा

नई दिल्लीविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में ललित मोदी मुद्दे पर बयान दिया। सुषमा ने कहा, 'मीडिया में मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया,  यदि मुझे अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला तो यह मेरे साथ अन्याय होगा। मैं हर सवाल का जवाब देने को तैयार हूं। इस पर कम से कम अगले हफ्ते चर्चा हो।'

 

कैंसर पीड़ित की मदद की

लोकसभा में सुषमा स्वराज ने कहा कि उन्होंने ललित मोदी के लिए कोई सिफारिश नहीं की। इसके साथ ही इस मामले में सबूत पेश करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा  'वीजा मामले में मैंने फैसला ब्रिटिश सरकार पर छोड़ दिया था। ललित मोदी की पत्नी पिछले 17 साल से कैंसर से पीड़ित हैं,  उनके खिलाफ कोई केस नहीं है और उन्होंने कोई चोरी नहीं की है।  मैंने यात्रा के दस्तावेज के लिए सिफारिश की थी। मैंने मानवीय आधार पर संदेश ब्रिटिश सरकार तक पहुंचाया, अगर मेरी जगह सोनिया जी होतीं तो क्या करतीं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad