Advertisement

ललितगेट: संसद में बयान देने को तैयार सुषमा स्‍वराज

ललितगेट पर विपक्ष के निशाने पर आई सरकार ने आज साफ किया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने खिलाफ लगे आरोपों पर संसद में बयान देने को तैयार हैं।
ललितगेट: संसद में बयान देने को तैयार सुषमा स्‍वराज

मानसून सत्र शुरू होने के एक दिन पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्राी एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि सुषमा ललित मोदी प्रकरण पर संसद में बयान देने की इच्छुक हैं। नायडू ने सुषमा के इस्तीफे की कांग्रेस  मांग को ठुकरा दिया है। उल्लेखनीय है कि ललित मोदी विवाद, व्यापम घोटाले सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बनाए हुए है। ललित मोदी प्रकरण में सुषमा के अलावा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम भी आया है।

इस बार मानसून सत्र हंगामेदार होने की आशंका। जिसके जवाब में सरकार भी आक्रामक तेवर अपनाने की रणनीति पर काम कर रही है। सरकार के भीतर एक नजरिया यह है कि भूमि विधेयक चूंकि इस सत्र में नहीं आएगा इसलिए अन्य मुद्दों पर संभवत: विपक्ष की ओर से एकजुट हमला नहीं होगा। जनता परिवार के दलों सहित कई विपक्षी दल सुषमा के इस्तीफे की कांग्रेस की मांग का समर्थन नहीं करते हैं। आज की सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस इस मुददे पर अलग थलग पड़ती नजर आई।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad