भूमि अधिग्रहण विधेयक पर क्षेत्रीय दलों का समर्थन पाने के सरकार के प्रयासों के बीच राज्यसभा का 235 वां सत्र शुरू हो रहा है। सरकार को विपक्षी दलों की ओर से इस विधेयक को लेकर कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति (सीसीपीए) की गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में राज्यसभा का सत्र 23 अप्रैल से 13 मई तक के लिए बुलाने की सिफारिश करने का निर्णय किया गया था ताकि बजट सत्र से जुडे़ कार्यों को आगे बढाया जा सके।
राज्यसभा के 234 वें सत्र का 28 मार्च 2015 को सत्रवसान कर दिया गया था जो कि बजट सत्र का पहला हिस्सा था और इसलिए अब 23 अप्रैल को 235 वें सत्र के रूप में उच्च सदन का नए सिरे से प्रारंभ होगा। लोकसभा की बैठक बजट सत्र के दूसरे चरण के रूप में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 अप्रैल से शुरू होकर आठ मई तक चलेगी। सरकार के सूत्रों ने बताया कि बजट सत्र के दूसरे भाग में दोनों सदनों की 13-13 बैठकें होंगी। एक मई को मई दिवस और चार मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दोनों सदनों का अवकाश होगा।