Advertisement

सरकार को उम्मीद संसद में जीएसटी पर मिलेगा विपक्ष का साथ

26 नवंबर से शुरू हो रहे संसद सत्र में सरकार को उम्मीद है कि गुड एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को लागू कराने में कांग्रेस के साथ-साथ अन्य दलों का भी सहयोग मिलेगा।
सरकार को उम्मीद संसद में जीएसटी पर मिलेगा विपक्ष का साथ

 मंगलवार को केंद्र सरकार के मंत्रियों अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, मनोहर पार्रिकर, एम. वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह, मुख्तार अब्बार नकवी की बैठक हुई। बैठक में यह रणनीति तय हुई कि विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर संसद सत्र को सुचारू रूप से चलाने और महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने पर जोर दिया जाएगा। 

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि सरकार का एजेंडा है कि दोनों सदन सुचारू रूप से चले और विपक्ष के सहयोग से दोनों विधेयकों को पारित कराया जाए। नकवी के मुताबिक राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और एम.वेंकैया नायडू ने विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर सहयोग मांगा है।

संसद में कुछ वित्तीय विधेयकों सहित कुल 38 विधेयक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इनमें महत्वपूर्ण जीएसटी विधेयक भी शामिल है। सरकार ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उसके बाद प्रधानमंत्री आवास पर भाजपा संसदीय दल एवं राजग के घटक दलों की कार्यकारिणी की बैठक होगी। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी सत्र से पहले होने वाली पारंपरिक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad