मंगलवार को केंद्र सरकार के मंत्रियों अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, मनोहर पार्रिकर, एम. वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह, मुख्तार अब्बार नकवी की बैठक हुई। बैठक में यह रणनीति तय हुई कि विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर संसद सत्र को सुचारू रूप से चलाने और महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने पर जोर दिया जाएगा।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि सरकार का एजेंडा है कि दोनों सदन सुचारू रूप से चले और विपक्ष के सहयोग से दोनों विधेयकों को पारित कराया जाए। नकवी के मुताबिक राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और एम.वेंकैया नायडू ने विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर सहयोग मांगा है।
संसद में कुछ वित्तीय विधेयकों सहित कुल 38 विधेयक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इनमें महत्वपूर्ण जीएसटी विधेयक भी शामिल है। सरकार ने कल सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उसके बाद प्रधानमंत्री आवास पर भाजपा संसदीय दल एवं राजग के घटक दलों की कार्यकारिणी की बैठक होगी। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी सत्र से पहले होने वाली पारंपरिक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।