Advertisement

लोकसभा में उठा रेल यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा

लोकसभा में कांग्रेस के एक सदस्य ने रेल यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और इस दौरान सियालदाह-कृष्णानगर लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में मंगवार तड़के हुए विस्फोट का जिक्र करते हुए सरकार पर यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया है।
लोकसभा में उठा रेल यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा

शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाते हुए कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी बातें करने के बावजूद ट्रेनों में यात्रा करना दु:स्वप्न बन गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सियालदाह-कृष्णानगर लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में हुआ धमाका इसका उदाहरण है। ट्रेन के दो प्रतिद्वन्द्वी गुटों की लड़ाई और गोलीबारी एवं बम धमाकें की जद में आने की बात आ रही है। चौधरी ने कहा कि रेल सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं है। ट्रेनों में सुरक्षा की गंभीर कमी सामने आई है।

ऐसे में सरकार को यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने की पहल करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि खबरों के अनुसार, सियालदाह-कृष्णानगर लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में मंगलवार तड़के हुए विस्फोट में कम से कम 14 यात्री घायल हो गए। शून्यकाल में ही राजद के जयप्रकाश नारायण यादव ने रेल सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाते हुए भागलपुर होते हुए पटना से बांका के बीच इंटरसिटी ट्रेन चलाने और विक्रमशिला ट्रेन का ठहराव बांका में करने की मांग की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad