मीडिया समूह के मालिक सुभाष चंद्रा को भाजपा ने समर्थन दिया था और उनकी इस जीत में कांग्रेस विधायकों ने बड़ी भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान के निर्देशों का खुला उल्लंघन करते हुए कांग्रेस विधायकों ने पार्टी समर्थित उम्मीदवार आर के आनंद के पक्ष में वोट न देकर भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुभाष चंद्रा के लिए मतदान किया। वकील आर के आनंद ने भी इनेलो के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। शुक्रवार को उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी विधायकों को उनके पक्ष में मतदान करने का निर्देश दिया था। आलाकमान से मिले समर्थन के बाद आनंद अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे थे पर मतदान के बाद आए परिणाम ने सुभाष चंद्रा की जीत का एलान कर दिया। हरियाणा की दूसरी सीट से केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की है जो कि संख्या के आधार पर पहले से तय थी। हरियाणा विधानसभा में 90 सदस्य हैं। राज्य में भाजपा के 47 विधायक, इनेलो के 19, कांग्रेस के 17, बसपा और शिअद का एक-एक और पांच निर्दलीय विधायक हैं।