Advertisement

राज्यसभा से जाने से इनकार करने वाले तेदेपा सांसदों को मार्शलों ने निकाला

राज्यसभा स्थगित होने के बावजूद सदन छोड़ने से इऩकार करने वाले तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों...
राज्यसभा से जाने से इनकार करने वाले तेदेपा सांसदों को मार्शलों ने निकाला

राज्यसभा स्थगित होने के बावजूद सदन छोड़ने से इऩकार करने वाले तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों को आज देर शाम मार्शलों ने बाहर निकाल दिया। तेदेपा सांसद आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। ये प्रदर्शन संसद को दोनों सदनों के साथ ही बाहर भी हो रहे हैं।


इससे पहले तेदेपा सांसदों के कई घंटों तक धरने पर बैठे रहने का नतीजा यह हुआ कि सदन के अंदर ही डॉक्टर को बुलाना पड़ा। दरअसल धरने पर बैठे सांसद सीतारमन लक्ष्मी, एम श्रीनिवासा राव और सीएम रमेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टर ने सदन के अंदर ही इनकी प्राथमिक जांच की। बाद में एम श्रीनिवासा राव  को राज्यसभा से अस्पताल ले जाया गया।


सांसदों के हंगामे की वजह से गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी। लेकिन राज्यसभा स्थगित होने के बावजूद घंटों तक तेदेपा के सांसद सदन में बैठे रहे और सदन को खाली करने से साफ इनकार कर दिया। इस दौरान राज्यसभा के स्टाफ और मार्शलों ने सासंदों से सदन छोड़ने की अपील की लेकिन सासंदों ने इससे साफ इनकार कर दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad