संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी हंगामे के कारण सदन कार्रवाई नहीं चल पाई। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बार-बार बाधित हुई और आखिरकार पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने सदन में जमकर हंगामा किया। इस कारण कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में क्या हुआ?
सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के कारण सदन को दो बार स्थगित करना पड़ा—पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे तक। आखिरकार, लगातार शोर-शराबे के बीच कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से न तो शून्यकाल हुआ और न ही प्रश्नकाल।
राज्यसभा में भी यही हाल
राज्यसभा में भी सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाए। उन्होंने बताया कि विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर, पहलगाम हमले और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए 12 नोटिस दिए थे, जिनमें से एक नोटिस CPI के सदस्य पी संदोष कुमार ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर चर्चा के लिए दिया था। सभी नोटिस अस्वीकृत कर दिए गए। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी और कुछ सदस्य आसन के पास पहुंच गए। उपसभापति ने सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन हंगामा न रुकने पर सदन को दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा।
हंगामे की मुख्य वजह?
विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कड़ा ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और इस पर तुरंत चर्चा होनी चाहिए। इसके अलावा, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे, पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों को भी विपक्ष ने जोर-शोर से उठाया।
रिजीजू बोले- सरकार चर्चा को तैयार; फिर भी विपक्ष का हंगामा जारी
लोकसभा में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि सरकार हर मसले पर चर्चा के लिए तैयार है। फिर भी आप हंगामा कर रहे हैं। आप सदन के भीतर प्लेकार्ड दिखा रहे हैं जो नियमों के खिलाफ है। हंगामा नहीं थमने पर लोकसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
प्रियंका गांधी बोलीं- एसआईआर के जरिए वोट का अधिकार छीनने की कोशिश
एसआईआर विवाद पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि पहले महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में वोटर बढ़ाकर चुनाव की चोरी की गई। अब बिहार में वोटर के नाम काटकर यही करने की कोशिश की जा रही है। एसआईआर के नाम पर लागू की जा रही ‘वोटबंदी’ संविधान में दिए गए वोट के अधिकार को छीनने की साजिश है।
विपक्ष ने इन सात सवालों पर मांगा सरकार से जवाब
इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में सरकार के सात मुद्दों पर जवाब मांगने का फैसला किया गया। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद थे। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पीएम मोदी की सदन में मौजूदगी में इन सवालों का जवाब दिया जाना चाहिए।