गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस सांसद लगातार दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय में सीबीआई द्वारा छापा मारने के प्रकरण के बाद संसद में जमकर हंगामा हुआ। पंजाब में दलितों के खिलाफ अत्याचार का मामला भी संसद में उठा। लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों ने पंजाब की शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उसे बर्खास्त करने की मांग की।
कांग्रेस सदस्यों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर इस विषय को उठाया और अध्यक्ष के आसन के निकट आकर नारेबाजी की। करीब एक घंटे की नारेबाजी के बाद शून्यकाल में अध्यक्ष ने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी बात रखने को कहा तब सत्ता पक्ष के सदस्यों ने इसका जोरदार विरोध किया। सिंधिया ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पिछले 18 महीने में दलितों व महिलाओं के खिलाफ अपराध बढे है। हर 18 मिनट पर दलित के खिलाफ अत्याचार का एक मामला हो रहा है। उन्होंने पंजाब में दो दलित युवकों के पैर काटने की ताजा घटना का जिक्र किया और पंजाब के सत्तारूढ परिवार पर निशाना साधा। इस पर भाजपा और कांग्रेस सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
बाद में केन्द्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने कांग्रेस पर दलितों के नाम पर राजनीति करने और पंजाब को अस्थिर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। संसद में हो रहे गतिरोध को लेकर संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस पर राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए संसद का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया।