वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भोजनावकाश के बाद यह विधेयक वापस लेने का प्रस्ताव किया और सदन ने ध्वनिमत से इसकी मंजूरी प्रदान कर दी।
जावडेकर ने कहा कि नया संशोधित विधेयक लाए जाने के लिए मौजूदा विधेयक वापस लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए विधेयक में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो को अधिक अधिकार प्रदान किये जाएंगे। इसके अलावा अधिक जुर्माने का भी प्रावधान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह विधेयक पांच अगस्त 2013 को पेश किया गया था।