संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में 31 दलों के नेता शामिल हुए हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी इसमें शामिल नहीं हो पाए। आम आदमी पार्टी ने इस बैठक से वॉकआउट कर दिया।
सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज सर्वदलीय बैठक में 31 राजनीतिक दलों समेत 40 नेताओं ने भाग लिया। बैठक में विस्तार से चर्चा हुई है। नियमों के साथ सरकार सदन में चर्चा के लिए तैयार है।
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में कम से कम 15-20 विषयों पर चर्चा हुई। सभी पार्टियों ने केंद्र सरकार से एमएसपी और इलेक्ट्रिक बिल पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की। एमएसपी पर कानून भी बनना चाहिए।
आम आदमी पार्टी ने सर्वदलीय बैठक से वॉकआउट कर दिया है। इसके बारे में पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार किसी को बोलने नहीं देती और अपनी बात रखने नहीं देती। संसद के इसी सत्र में मैंने एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की। किसान कह रहे हैं कि विद्युत संशोधन नहीं आना चाहिए, लेकिन सरकार की ओर से इसे लिस्ट किया गया है।
बता दें कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी 29 नवंबर को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शमिल होंगे।