Advertisement

देश मे वैक्सीन की किल्लत, प्रियंका ने कहा- ये है चौपट राजा की अंधेर नीति

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशभर में वैक्सीन की कमी से टीकाकरण में आ रही दिक्कत को...
देश मे वैक्सीन की किल्लत, प्रियंका ने कहा- ये है चौपट राजा की अंधेर नीति

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशभर में वैक्सीन की कमी से टीकाकरण में आ रही दिक्कत को लेकर सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि वह लगातार असलियत परदा डालने की कोशिश कर रही हैं जबकि असली स्थिति ‘चौपट राजा की अंधेर नीति’ जैसी है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने मई महीने में देश की वैक्सीन क्षमता का विवरण देते हुए कहा.. “ मई--वैक्सीन उत्पादन क्षमता--8.5 करोड़
वैक्सीन उत्पादन--7.94 करोड़
वैक्सीन लगी---6.1 करोड़। ”

पढ़ें -  ऑक्सीजन की कमी के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार, महामारी के दौरान भी 700 फीसदी तक बढ़ाया निर्यात: प्रियंका गांधी

 

उन्होंने जून के लिए सरकारी दावे का विवरण देते हुए सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, “ जून-- सरकारी दावा 12 करोड़ वैक्सीन आयेगी। कहां से। क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40 प्रतिशत का इजाफा हो गया। वैक्सीन बजट के 35000 करोड़ कहां खर्च किए। अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad