Advertisement

अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र...
अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर निगम द्वारा कराये गये सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया।

राहुल चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरे और सड़क मार्ग से अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के लिए रवाना हो गए। अपने इस दौरे पर वह जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेंगे। साथ ही कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

रायबरेली पहुंचकर राहुल ने नगर निगम द्वारा डिग्री कॉलेज चौराहे पर किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया।

राहुल की मां सोनिया गांधी लगातार पांच बार रायबरेली से सांसद रह चुकी हैं। इस बार उनके लोकसभा चुनाव नही लड़ने के फैसले के बाद राहुल इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे और बड़े अंतर से जीत हासिल की।

अमेठी और वायनाड (केरल) से सांसद रह चुके राहुल का रायबरेली से सांसद के रूप में यह पहला कार्यकाल है। हालांकि अपनी मां के लंबे समय से प्रतिनिधित्व के कारण वह पिछले कुछ वर्षों में अक्सर इस क्षेत्र का दौरा करते रहे हैं।

आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल रायबरेली में नगर निगम द्वारा डिग्री कॉलेज चौराहे पर किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करने के बाद पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत सड़कों की आधारशिला रखेंगे और फिर 'दिशा बैठक' में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के अनुसार इस बैठक में जन कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं पर भी चर्चा होगी।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार संसद सदस्यों, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय सरकारों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दिशा बैठकों की शुरुआत की गयी है।

रायबरेली में कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद राहुल सड़क मार्ग से फुरसतगंज हवाई अड्डे (अमेठी जिले में) जाएंगे और एक विशेष विमान से हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad