Advertisement

राहुल गांधी का सरकार पर हमला, अब लोकतंत्र नहीं बचा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में बड़ा आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के साथ...
राहुल गांधी का सरकार पर हमला, अब लोकतंत्र नहीं बचा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में बड़ा आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव चोरी की। उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट का उदाहरण दिया जहां कांग्रेस को बीजेपी से केवल करीब 3 प्रतिशत वोटों से हार मिली। राहुल गांधी ने कहा कि वहां फर्जी वोटर और डुप्लिकेट वोटिंग हुई।

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि वह सबूतों को शपथपत्र के साथ जमा करें। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि जनता के सामने जो मैं कह रहा हूं वही मेरी शपथ है। यह डेटा चुनाव आयोग का ही है और हम उसे ही दिखा रहे हैं।

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और हरियाणा को लेकर भी इसी तरह के बड़े पैमाने पर वोट चोरी के आरोप लगाए। उन्होंने लाइव प्रेजेंटेशन में इन राज्यों में फर्जी वोटिंग के कई उदाहरण दिए।

राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को 28 में से 16 सीटें मिलने की उम्मीद थी लेकिन सिर्फ 9 ही मिलीं। उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल सीट की हार पर खासतौर पर सवाल उठाया। इस सीट पर कुल 13 लाख वोट पड़े जिसमें बीजेपी के पीसी मोहन और कांग्रेस के मंसूर अली खान को 6 लाख से ज्यादा वोट मिले। हार का अंतर सिर्फ 32707 वोट यानी 2.58 प्रतिशत था।

राहुल गांधी ने बताया कि बेंगलुरु सेंट्रल में आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में से एक महादेवपुरा में बीजेपी को एक लाख से ज्यादा की बढ़त मिली जिससे कांग्रेस की बाकी सीटों पर बढ़त बेअसर हो गई। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एक लाख 250 वोट चोरी हुए। यहां डुप्लिकेट वोटर और फॉर्म‑6 के गलत इस्तेमाल से फर्जी वोटर जोड़े गए। कुछ पते नकली थे तो कुछ पर सैकड़ों वोटर दर्ज थे। कई फोटो अवैध थे। एक व्यक्ति को चार अलग-अलग बूथों पर वोटर के रूप में दर्ज दिखाया गया।

उन्होंने एक और उदाहरण दिया जिसमें एक व्यक्ति कर्नाटक के अलावा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी वोटर के रूप में दर्ज था। राहुल ने दावा किया कि 68 वोटरों का पता एक बीयर बार का था और पार्टी ने खुद वहां जाकर यह जांच की।

कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिन वोटरों को अवैध बताया है उनके नाम शपथपत्र के साथ जमा करें ताकि कार्रवाई की जा सके।

राहुल गांधी ने हरियाणा और महाराष्ट्र का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ नए वोटर जुड़ गए जबकि दोनों चुनावों के नतीजों में बड़ा फर्क था। हरियाणा को लेकर भी उन्होंने ऐसे ही आरोप लगाए।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को लोकसभा 2024 में पूर्ण बहुमत नहीं मिला और अगर वे 25 और सीटें हारते तो सरकार नहीं बना पाते। उन्होंने कहा कि यह सब नतीजों को मैनेज करने की योजना थी।

उन्होंने कहा कि अब न्यायपालिका को इसमें दखल देना चाहिए क्योंकि जो लोकतंत्र हम प्यार करते हैं, वह अब मौजूद नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad