Advertisement

राहुल ने मोदी को बताया ‘मौनसाहब’, पूछा- किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?

गुजरात चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा और प्रधानमंत्री को घेरने के लिए...
राहुल ने मोदी को बताया ‘मौनसाहब’, पूछा- किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?

गुजरात चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा और प्रधानमंत्री को घेरने के लिए लगातार सवालों की झड़ी लगा रहे हैं। सोमवार को उन्होंने भाजपा से 22 सालों का हिसाब मांगने के क्रम में ट्वीट किया। राहुल ने ट्वीट के जरिए लोकपाल, बिजली-मेट्रो घोटाले जैसे मसलों में चुप्पी साधे रहने पर सवाल उठाए हैं।

राहुल ने ट्वीट कर पूछा, “कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार? GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार। मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार। लम्बी है लिस्ट, और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार। किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?”

बता दे कि कांग्रेस पार्टी ने गुजरात चुनाव के मद्देनजर भाजपा को घेरने की नई रणनीति बनाई है। ऐसे तो राहुल प्रधानमंत्री मोदी को सोशल मीडिया के जरिए घेरते ही रहते हैं। लेकिन गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर सोशल मीडिया रणनीति के तहत काम करने का फैसला किया गया है। दरअसल गुजरात चुनाव तक राहुल रोज सुबह पीएम मोदी से एक सवाल पूछ रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad