Advertisement

आप के निशाने पर यादव और भूषण

आम आदमी पार्टी (आप) में आंतरिक मतभेदों के सामने आने के बाद पार्टी ने आज संकेत दिए हैं कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं योंगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। बुधवार को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस बारे में फैसला लिया जा सकता है। इन दोनों नेताओं पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने के प्रयास का आरोप लगाया गया है।
आप के निशाने पर यादव और भूषण

आप के नेता और अरविंद केजरीवाल के करीबी संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के संरक्षक शांति भूषण पर उनके उस बयान को लेकर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि केजरीवाल के स्थान पर यादव को संयोजक बनाया जाना चाहिए।

सिंह ने कहा कि पार्टी के भीतर से ही कुछ नेता अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाकर उन्हें राष्ट्रीय संयोजक पद से हटाने का प्रयास कर रहे हैं और पार्टी को बदनाम कर रहे हैं।

प्रशांत भूषण और यादव का नाम लिए बगैर उन बयानों एवं पत्रों का हवाला दिया जिनके सामने आने के बाद से पार्टी के भीतर मतभेदों से जुड़ा विवाद खड़ा हुआ है।

आपसी संवाद वाले पत्रों के मीडिया में आने पर नाखुशी जाहिर करते हुए संजय सिंह ने कहा कि मुद्दों को मीडिया के जरिए सार्वजनिक करने की बजाय इन पर पार्टी के मंच पर चर्चा हो सकती थी।

उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्टीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी बुधवार को होगी और इसमें मतभेदों से जुड़े ताजा विवाद सहित सभी मुद्दों पर फैसला किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad