दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों का नाम लगभग तय कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता का नाम तय माना जा रहा है। पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी जल्द ही इन नामों पर मुहर लगा देगी। तीनों उम्मीदवार चार जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे।
तीनों सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होंगे जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख पांच जनवरी है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 66 विधायक हैं जिसके कारण तीनों सीटों पर आप के उम्मीदवारों का जीतना भी तय है। आप नेता कुमार विश्वास और आशुतोष का नाम भी चर्चा में था लेकिन कुमार विश्वास ने जिस तरह पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश की उसके चलते पार्टी ने उन्हें टिकट न देने का मन बनाया। विश्वास के समर्थक आप दफ्तर के बाहर धरने तक पर बैठ गए थे। आशुतोष का टिकट भी इस नाते तय नहीं हो पाया ताकि विश्वास समर्थक दबाव न बना सके। पार्टी से बाहर के नाम तय करना मकसद अंदरूनी गुटबाजी खत्म करना माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, अब एन डी गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया गया है। एन डी गुप्ता सीए हैं और अभी द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष हैं। सुशील गुप्ता इससे पहले कांग्रेस से जुड़े थे और कुछ दिनों दिन पहले ही आप में शामिल हुए हैं।