फंड होने के बावजूद बस नहीं खरीदने को लेकर हो रही आलोचनाओं का आम आदमी पार्टी (आप) ने जवाब दिया है। पार्टी ने कहा है कि इस मामले में पैसे की कमी नहीं है। जमीन की कमी के कारण सरकार नई बसें नहीं खरीद पा रही है।
आप के प्रवक्ता विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार बस खरीदने या मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना तो बनाती है, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण इन्हें पूरा नहीं कर पाती। दिल्ली सरकार की कई योजनाएं डीडीए द्वारा लैंड नहीं मिलने के कारण लागू नहीं हो पा रही हैं।
आप नेता ने कहा कि बसें खरीद ली जाएं तो उनके लिए डिपो कहां बनाया जाएगा। यह सबसे बड़ी समस्या यही है। पहले मिलेनियम डिपो में बसें पार्क की जाती थीं, लेकिन यमुना किनारे होने के कारण कोर्ट ने यहां बसें खड़ी करने पर पाबंदी लगा दी। बसें खरीदने का बजट होने के बावजूद सरकार पार्किंग की समस्या के चलते बसें नहीं खरीद पा रही है।
उन्होंने कहा कि पानी का छिड़काव करने के लिए आप सरकार पैसा खर्च करने को तैयार है और केंद्र से भी बात कर चुकी है। लेकिन, छिड़काव करने के लिए उपकरण दिल्ली सरकार के पास नहीं हैं। हेलिकॉप्टर से पानी छिड़काव के लिए भी केंद्र के इजाजत की जरूरत होगी।