Advertisement

आम आदमी पार्टी को मिले दान में 275 फीसदी की बढ़त- एडीआर

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिलने वाले दान में अभूतपूर्व वृद्घि हुई है। एडीआर द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही राज्य की मान्यता प्राप्त पार्टी है। बाकी छह पार्टियां राष्ट्रीय हैं।
आम आदमी पार्टी  को मिले दान में 275 फीसदी की बढ़त- एडीआर

रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी को कुल दान वित्तिय वर्ष 2013-14 में 9.42 करोड़ रुपये से वित्तिय वर्ष 2014-15 में 275 प्रतिशत बढ़कर 35.28 करोड़ रुपये हो गई। जबकि राष्ट्रीय दलों के कुल दान में केवल 151 फीसदी की बढ़त हुई है। आम आदमी पार्टी के दान के विवरण को देखा जाए तो पार्टी ने 111 दान दाताओं के नाम, पता और पैन का विवरण घोषित नहीं किया है जबकि पार्टी ने दोनों वित्तीय वर्ष में कुल मिलाकर इन दानों से 91.47 लाख रूपये प्राप्त किए।

रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी को भारत के बाहर के दान दाताओं से 25 प्रतिशत दान मिला। पार्टी को पूरे भारत में सबसे अधिक दान महाराष्ट्र और दिल्ली से मिला। एडीआर की ओर से सिफारिश की गई है कि सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितंबर 2013 को घोषित किया कि उम्मीदवारों के शपथ पत्र का कोई भी हिस्सा खाली नहीं रहना चाहिए। इसी प्रकार निर्वाचन आयोग ऐसे नियम लागू करें कि फार्म 24 ए का कोई हिस्सा खाली नहीं होना चाहिए। जिसमें राजनीतिक दल अपने दान दाताओं की जानकारी देते हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad