Advertisement

‘आप’ में तकरार, विश्वास को बताया भाजपा एजेंट

दिल्ली एमसीडी चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के भीतर मतभेद अब खुलकर सामने आ रहा है। अब कुमार विश्वास के द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर जामियानगर से विधायक अमानतुल्ला खान ने विश्वास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं केजरीवाल सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा विश्वास का समर्थन करते नजर आए।
‘आप’ में तकरार, विश्वास को बताया भाजपा एजेंट

अमानतुल्ला खान ने विश्वास पर आरोप लगाया कि वे आम आदमी पार्टी को हड़पना चाहते हैं और पार्टी को तोड़ना चाहते हैं, वो अपने घर पर विधायकों को बुलाकर कह रहे हैं कि मुझे पार्टी का संयोजक बनवाओ नहीं तो बीजेपी में चलो। बीजेपी हर एक को 30 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार है।

वहीं आप के मंत्री कपिल मिश्रा कुमार विश्वास के समर्थन में दिखे। उन्होंने एक मीडिया चैनल  से खास बातचीत में कहा कि पार्टी में आमूल-चूल परिवर्तन होगा, क्योंकि सभी विधायक, मंत्री, कार्यकर्ता ये चाहते हैं। जो बार-बार हार के लिए ज़िम्मेदार रहे हैं उन्हें घर में बैठना चाहिए'। मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि हार की सभी पहलुओं की समीक्षा होगी। कपिल मिश्रा के मुताबिक कुमार विश्वास जो बोल रहे हैं और केजरीवाल जो ट्वीट कर रहे हैं दोनों नेता एक ही बात कह रहे हैं। कुमार विश्वास के इंटरव्यू के बाद कार्यकर्ताओं में जोश आया है, क्योंकि उन्होंने कार्यकर्ताओं की आवाज़ को मंच दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad