चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे उनके सिर में चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार, अलका लांबा आज सुबह कुछ कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के आईएसबीटी इलाके में हनुमान मंदिर के आसपास नशा मुक्ति अभियान चलाने निकली थीं। कहा जा रहा है कि इसी दौरान उन पर पत्थर फेंके गए, जिससे उन्हें चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए तुरंत अरुणा अासफ अली अस्पताल ले जाया गया। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने ट्वीट कर इस हमले के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी दी है कि जिन लोगों ने अलका लांबा पर हमला किया वह एक मिठाई की दुकान में काम करते हैं। मिठाई की दुकान बीजेपी के विधायक ओम प्रकाश शर्मा की है।' आशुतोष का कहना है कि भीड़ ने सिर्फ अलका को चोट लगी, यह गहरी साजिश है। आम आदमी पार्टी इसका मुकाबला करेगी। हमले के बाद भी अलका लांबा के इरादे बुलंद हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 9 अगस्त क्रांति दिवस .. नशे के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी.. यह हमारी जिद्द है...
हमले को अगस्त क्रांति से जोड़ा
आप विधायक अलका लांबा ने उन पर हुए हमले को तुरंत अगस्त क्रांति से जोड़ दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, नशे के खिलाफ लड़ाई का अंजाम ... मुझ पर हमला कर मेरा सिर फाड़ दिया गया, खून बहने के वावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूंगी.. अगस्त क्रांति दिवस..। हमले के बाद अलका लांबा में प्रेस वार्ता में कहा कि उनके अभियान से इलाके में ड्रग्स रैकेट चलाने वालों का धंधा बंद हो जाएगा, शायद इसी वजह से उन पर हमला किया गया है।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    