आम आदमी पार्टी के तीन राज्यसभा सांसद सोमवार को पहली बार संसद पहुंचे और चर्चा का विषय बन गए। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार भी किया। इसके साथ आप के सांसदों ने संसद में गांधी मूर्ति के नीचे दिल्ली में सीलिंग और 20 विधायकों के निलंबन के खिलाफ धरना भी दिया।
हाथ से लिखे पोस्टर लेकर पहुंचे चारों सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दिल्ली में सीलिंग बंद करो, लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारों के साथ सांसदों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित किया। उन्होंने 20 विधायकों के निलंबन को भी तानाशाही करार दिया। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में आप के विधायकों का निलंबन गलत है। यह तानाशाही है और इसे नहीं चलने देंगे।
उधर, आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता संसद मार्ग पर शांतिपूर्ण तरीक़े से प्रदर्शन कर रहे थे कि अचानक पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष, दिलीप पांडे, दुर्गेश पाठक एंव कई विधायकों और पार्षदों समेत अनेकों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया जिन्हें संसद मार्ग थाने में रखा गया।