Advertisement

कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभार, अमानतुल्‍लाह खान बाहर

आम आदमी पार्टी में चल रहा झगड़ा बुधवार को समाप्‍त हो गया। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पीएसी की बैठक में विधायक अमानतुल्लाह खान को पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला लिया गया। अमानतुल्लाह ने कुमार विश्‍वास पर भाजपा एजेंट होने का आरोप लगाया था। बैठक में कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले राजस्‍थान के प्रभारी मनीष सिसोदिया थे। विश्‍वास को राजस्थान के चुनाव में पार्टी को खड़ा करने की जिम्‍मेदारी दी गई है।
कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभार, अमानतुल्‍लाह खान बाहर

बैठक में एक कमेटी के गठन का फैसला भी किया गया जो अमानतुल्‍लाह के आरोपों की जांच करेगी। बैठक में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के अन्‍य बड़े नेता उपस्थित थे।

उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि कुमार विश्वास को लेकर अमानतुल्लाह ने बयान दिया उसे लेकर पीएसी ने नाराजगी जाहिर की थी, जिस पर पीएसी से उनका इस्तीफा हुआ।

इससे पूर्व मंगलवार रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गाजियाबाद में कुमार विश्वास के घर पहुंचे थे। कुछ देर की बातचीत के बात केजरीवाल कुमार विश्वास को अपने घर ले गए। केजरीवाल ने कहा कि कुमार विश्वास की कुछ नाराजगियां हैं, लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि कुमार मान जाएंगे। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में भावुक होते हुए कुमार विश्वास ने कहा था कि 24 घंटे में तय कर लेंगे कि आगे क्या करना है।

अमानतुल्लाह ने कुमार विश्‍वास पर पार्टी तोड़ने के आरोप लगाए और फिर उन्होंने पीएसी से इस्‍तीफा दे दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad