दिल्ली में पिछले साल सरकार बनाने के लिए कांग्रेस में तोड़-फोड़ करने की केजरीवाल की सलाह को रिकार्ड करने वाले गर्ग को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। गर्ग के खिलाफ यह कार्रवाई उनके द्वारा पार्टी के नेता कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेजने के बाद की है। गर्ग ने विश्वास को नोटिस भेजकर 15 दिनों में माफी मांगने या मानहानि का मुकदमा झेलने को तैयार रहने को कहा है। विश्वास ने केजरीवाल के स्टिंग का टेप सार्वजनिक होने के बाद गर्ग को षड्यंत्रकारी और ब्लैकमेलर कहा था।
हाल में एक ऑडियो टेप जारी हुआ था, जिसमें कथित रूप से पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल गर्ग से बातचीत करते हुए कह रहे थे कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेसी विधायकों से बात की जाए। गर्ग का कहना था कि यह टेप उन्होंने नहीं, बल्कि विश्वास ने जारी किया है, क्योंकि इस टेप की कॉपी उन्होंने सिर्फ विश्वास को भेजी थी।