पीएसी में राजस्थान का प्रभारी बनाए जाने के बाद कुमार विश्वास ने अपने निवास पर पहुंचे समर्थकों के बीच कहा कि शीर्ष पर बैठे किसी की भी गलत बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजस्थान का प्रभार मिला है, उसकी जिम्मेदारी निभाऊंगा। सभी लोग मिलकर पार्टी के उद्देश्यों को पूरा करेंगे। कार्यकर्ताओँ का सम्मान बरकरार रहेगा। पार्टी भ्रष्टाचार, राष्ट्रवाद व कार्यकर्ताओं के सम्मान पर काम करेगी। राजस्थान में पार्टी चुनाव लड़ेगी और इसके लिए जल्द तैयारियों को अमली जामा पहनाया जाएगा।
निगम चुनावों में हार के बाद पार्टी ने अभी कहीं और चुनाव न लड़ने की बात की थी लेकिन पार्टी में चल रही उठापटक के बीच कुमार विश्वास को राजस्थान प्रभारी पद का जिम्मा दे दिया गया जबकि पहले यह जिम्मा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के पास था।
बदले हालात में कुमार विश्वास ने राजस्थान में चुनाव लड़ने की बात कही है जिसके कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि पार्टी में जितना साफ दिख रहा है उतना साफ नहीं है। जल्द ही पार्टी में खेमेबाजी बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं।