Advertisement

सांप-चंदन ट्वीट के बाद लालू से मिले नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालिया सांप-चंदन टिप्पणी से सहयोगी राजद खेमे में खलबली मचने के बाद मुख्यमंत्री परोक्ष रूप से विवादों को दूर करने के लिए गुरुवार की रात राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिले। राजद प्रमुख के करीबी सहयोगी और विधानपार्षद भोला यादव ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि कुमार बिना किसी सुरक्षा घेरे के रात में करीब 10 बजे प्रसाद के 10 सर्कुलर रोड आवास पर गए और बड़े भाई (प्रसाद) के साथ एक घंटे तक रहे।
सांप-चंदन ट्वीट के बाद लालू से मिले नीतीश

कुमार सात सर्कुलर रोड बंगले में रहते हैं जो कि प्रसाद के निवास से कुछ ही दूरी पर है। फोटोग्राफरों ने घर से बाहर निकलते समय प्रसाद और कुमार की तस्वीरें उतारी। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर तस्वीरें खिंचवाकर एकता का संकेत ‌दिया।

इस मौके पर लालू प्रसाद से पूछा गया कि कुमार के ट्वीट पर क्या कोई भ्रम था? इसपर राजद अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा कि कोई भ्रम था ही नहीं तो उसे दूर करने का सवाल कहां से उठता है। उन्होंने कहा, पहले भाजपा कहती थी कि हम साथ आ ही नहीं सकते और अब यह हो गया है तो आधारहीन आरोप लगाकर परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, हमने आगामी बिहार चुनावों को लेकर रणनीति पर बात की। बैठक के बारे में पूछे जाने पर विवाद को तवज्जो नहीं देते हुए कुमार ने कहा, चलिये हो गया।

मुख्यमंत्री के एक ट्वीट से बिहार में खलबली मच गई थी क्योंकि इसे उनके सहयोगी राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ माना गया। लेकिन कुमार ने बाद में साफ किया कि उनका बयान भाजपा के लिए था जिसकी विद्वेषपूर्ण सोच भी उन्हें राज्य में भाजपा-जदयू के साढ़े सात साल के शासन काल के दौरान बिहार में विकास के मार्ग से भटका नहीं पाई। ट्वीट के बाद तब विवाद पैदा हो गया जब राजद नेताओं ने कुमार पर तीखी टिप्पणी की।

मुद्दे को लेकर विपक्षी भाजपा ने आलोचना की और आरोप लगाया कि केवल भगवा पार्टी को रोकने के लिए मन मिले बिना ही दोनों ने हाथ मिलाया। जदयू और राजद के साथ धर्मनिरपेक्ष गठबंधन की भागीदार कांग्रेस ने रहीम के एक और दोहे का इस्तेमाल करते हुए दोनों सहयोगी पार्टियों को ऐसे बयानों से परहेज करने को कहा जिससे मधुर संबंध खत्म होने का खतरा हो।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad