शनिवार को मायावती ने बीजेपी को कोसते हुए कहा कि भाजपा सत्ता की भूखी करार है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मर्यादाओं की सभी हदों को पार कर दिया है। मायावती ने कहा कि, मणिपुर, गोवा, बिहार, गुजरात के बाद आज जो उत्तर प्रदेश में हुआ यह साबित करता है कि देश का लोकतंत्र खतरे में हैं।
बता दें कि समाजवादी के दो एमएलसी बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह के इस्तीफे के बाद बसपा एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह ने भी अपना इस्तीफा विधान परिषद के सभापति को भेज दिया।
इस इस्तीफे से भड़कीं मायावती ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आज देश का लोक तंत्र खतरे में है। जिस तरह से बीजेपी असंवैधानिक तरीके से विपक्षी दलों की सरकारों को गिरा रही है और विधायकों को तोड़ रही है वह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। मायावती ने कहा कि पहले मणिपुर, फिर गोवा, उसके बाद बिहार में महागठबंधन को तोड़ा, गुजरात में कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा और अब यूपी में तीन इस्तीफे दिखाते हैं कि भाजपा के कारण लोकतंत्र खतरे में है।